Chairman's Message


अध्यक्ष महोदय की कलम से
सत्र २०२०-२०२१ में महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र /छात्राओं को मेरा शुभशीश | इस महाविद्यालय की अपनी अलग पहचान है | भारतीय संस्कृति इसकी शान है | सभ्य, सुशील, संस्कारी बनकर सभी छात्र / छात्रायें अपने लक्ष्य को प्राप्त करें |
महाविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है | इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर सत्र २०१६ -१७ से महाविद्यालय में बी. एस. सी० (गणित एवं बॉयोलॉजी ग्रुप ) की कक्षायें प्रारम्भ हो चुकी है | इच्छुक छात्र / छात्रायें इस संकाय में प्रवेश लेना सुनिश्चित करे| सभी छात्र /छात्राओं को उनके सुखद भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाये है |

Manohar Lal Sharma (Advocate)
Chairman
(Ex. State Minister, Uttarakhand Govt.)




B.S.M.P.G.College Activities