Eligibility Criteria for Graduation
बी०ए०,बी०काम०,बी०एस०-सी० प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतू सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिये समकक्ष परीक्षा में क्रमश: 40 प्रतिशत एंव 45 प्रतिशत में उत्तीर्ण किया जाना आवश्यक है| अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थीयों के लिये प्रवेश में 5 प्रतिशत की छूट होगी| परन्तु उदहाणार्थ 39.90 अथवा 44.90 को भी क्रमश: 40 अथवा 45 नहीं माना जायेगा |
कला संकाय के अन्तर्गत बी0 ए0 प्रथम वर्ष के लिये विषय चयन सम्बन्धित निर्देश :
1.) कोई भी छात्र-छात्रा हिन्दी, संस्कृत तथा अंग्रेजी में से कोई दो विषय चुन सकता है।
2.) कोई भी छात्र-छात्रा मात्र दो प्रायोगिक विषयों का चयन कर सकता है किन्तु -
a.) अर्थशास्त्र के साथ चित्रकला का चयन नहीं क्रिया जा सकता ।
b.) भूगोल के साथ चित्रकलऱ तथा इतिहास का "चयन नहीं जिया जा सकता ।
3.) केवल वे ही छात्र-छात्रा चित्रकला का अध्ययन कर सकते हैं, जिन्होंने इण्टरमीडिएट या समक्ष परीक्षा चित्रकला के साथ उतीर्ण की हो ।
4.) केवल वे ही छात्र-छात्रा भूगोल का अध्ययन कर सकते हैं, जिन्होंने इण्टरमीडिएट या समक्ष परीक्षा भूगोल के साथ उत्तीर्ण दो हो ।
वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत बी०कॉम० प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु सम्बन्धित निर्देश :-
1.) बी0कॉंम० प्रथम वर्ष में प्रवेश उन्हें छात्रों का होगा जिन्होंने है---
a.) इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा वाणिज्य के साथ उतीर्ण दो हो ।
b.)इण्टरमीडिएट परीक्षा अन्य विषयों के साथ उत्तीर्ण की हो तो उन्हें क्वालिफाइंग परीक्षा अलग से उत्तीर्ण करनी होगी ।
नोट:- व्यक्तिगत परीक्षा के पश्चात जो छात्र बी०ए०/बी०काम० द्धितीय/त्रितिय वर्ष मे प्रवेश लेना चहाते है उन्हे अर्ह परिक्षा मे न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है|