Eligibility Criteria For P.G.
स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश तथा योग्यता कम निर्धारण हेतु नियम :-
1.) कला , वाणिज्य एंव अनौपचारिक शिक्षा संकायो की स्नातकोत्तर कक्षाओं मे प्रवेश हेतु न्यूनतम अर्हता इस विश्वविधालय अथवा मान्यता प्राप्त किसी अन्य विश्वविधालय की बी०ए० / बी०काम० /बी०एस०सी० परीक्षा में उत्तीर्ण न्यूनतम 40 प्रतिशत होंगे|
2.) एन०सी०सी०/एन०एस०एस० में सम्मिलित होने वाले आवेदक को निम्नानुसार अंक दिये जायेंगे -
'बी' प्रमाण-पत्र धारक को एक प्रतिशत तथा 'सी' प्रमाण-पत्र धारक को तीन प्रतिशत अंक । एन0एस०एस० के दो शिविरों में भाग लेने बाले अभ्यर्थी को दो प्रतिशत तथा एक शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को एक प्रतिशत अंक दिया जायेगा । साक्षरता अभियान में कार्यरत छांत्र विश्वविद्यालय के प्रमाण-पत्र पर एक प्रतिशत अंक प्राप्ति के अधिकारी होगे ।
a.) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भूतपूर्व अथवा कार्यरत सैनिकों एवं केन्दीय गृह मंत्रालय के अधीन अर्द्धसैनिक बलो के आश्रितों (पति-पत्त्नी/पुत्र-पुत्री/पौत्र-पौत्री) को दो प्रतिशत अतिरिक्त अंको का लाभ इस प्रतिबन्ध के साथ दिया जायेगा कि वे इस हेतु सक्षम अधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करे|
b.) विश्वविधालय में कार्य कार्यरत एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियो के अश्रितो (पति-पत्त्नी/पुत्र-पुत्री) एवं सम्बद्ध महाविधालय के शिक्षकों व कर्मचारियों के अश्रितो (पति-पत्त्नी/पुत्र-पुत्री) को उसी महाविधालय में जिनमें उनके माता-पिता/ पति-पत्त्नी कार्यरत हो तो उन्हे दस अतिरिक्त अंक देय होंगे|
3.) गैप के लिये पाँच अंक प्रतिवर्ष के हिसाब से योग्यता की सूची से घटा दिये जायेंगे| दो वर्ष से अधिक गैप के पश्चाप के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा| उक्त नियम के अन्तर्गत दस अंक घटाये जायेंगे| यदि अभ्यर्थी ने वि०वि० द्धारा प्रवेश परीक्षा के पश्चात किसी व्यवसायिक पाठयक्रम मे प्रवेश लिया हो और उसकी परीक्षा भी दी हो तो उस अवधि में गैप नही माना जायेगा |
नोट:- व्यक्तिगत परीक्षा के पश्चात जो छात्र एम०ए०/एम०काम० द्धितीय वर्ष मे प्रवेश लेना चहाते है उन्हे अर्ह परिक्षा मे न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है|