Important Instructions


1.) प्रवेश आवेद्न-पत्र के साथ अंक तालिकाओं टी० सी० व चरित्र प्रमाण-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपियां लगाया जाना आवश्यक है|

2.) प्रवेश आवेदन-पत्र पर अभ्यर्थी का नवीनतम श्याम-श्वेत अथवा रंगीन टिकट साईज फोटोग्राफ(बिना धूप के चश्में के) को फार्म में निर्धारित स्थान पर चिपकाना आवश्यक है|

3.) निर्धारित तिथि के पूर्व प्रवेश प्रार्थना-पत्र कालेज कार्यालय में जमा करें|

4.) अपूर्ण आवेदन पत्रो पर विचार नहीं होगा|

5.) प्रवेश हेतू अभ्यर्थी स्वयं मूल प्रमाण-पत्रों सहित उपस्थित हो|

6.) प्रवेश के समय स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र(टी०सी०) तथा चरित्र प्रमाण-पत्र मूल रुप में जमा करवाना आवश्यक है |

7.) प्रवेश के समय दिये गये विषयो मे बाद में कोई परिवर्तन नहीं होगा |

8.) प्रवेश के समय प्रत्येक छात्र को वार्षिक शुल्क,शिक्षण-शुल्क तथा परिक्षा शुल्क आदि जमा करना होगा| प्रवेश के सम्बन्थ में वि०वि० की स्वीक्रति आने तक सभी प्रवेश अस्थायी होंगे|

प्रेवश में आरक्षण: अनु. जाति 19 प्रतिशत, जनजाति 4 प्रतिशत, अन्य पिछडा वर्ग 14 प्रतिशत, विकलांग 3 प्रतिशत |

9.) अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछडे वर्ग/विकलांग आदि की आरक्षण श्रेणी से आच्छादित होने के लिये प्रवेश पत्र के साथ उपजिलाधिकारी/ जिलाधिकारी/ मुख्य चिकित्साधिकारी का प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा |

10.)इन्डो-पाक युद्ध में वीरगति प्राप्त सैनिकों के आश्रितो(पुत्र/पुत्री,पत्नी,भाई/बहन) को स्नात्कोत्तर स्तर पर प्रति विषय एक सीट पर तथा स्नातक स्तर पर सभी अभ्यर्थीयों को प्रवेश दिया जायेगा|

11.)विश्वविधालय/महाविधालय को बिना कोई कारण दिये प्रवेश न देने/ निरस्त करने का अधिकार होगा |

नोट:-भार (वैटेज) केवल उन्ही विधार्थी को देय होगा जिनके पिछली परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक या इससे अधिक होंगे |